भारत। सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड की टर्म-2 परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी गई है। टर्म दो की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी। बोर्ड का यह नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
परीक्षा में प्रश्नों का पैटर्न वही होगा, जो आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सैंपल पेपर में दिया जाएगा। छात्रों को उन्हें दिए गए परीक्षा केंद्रों पर जाकर पेपर देने होंगे।
बोर्ड के अनुसार दसवीं और बारहवीं कक्षा के टर्म-दो की परीक्षा की डेटशीट जल्द ही जारी की जाएगी।
वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि दसवीं और बारहवीं कक्षा के टर्म -एक के परीक्षा का परिणाम भी जल्द ही निकल सकता है।