18 से 44 आयु वर्ग के दूसरे दिन के टीकाकरण अभियान में 21,820 लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन

Spread with love

शिमला। राज्य में 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए 20 मई को दूसरे दिन का अभियान चलाया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डाॅ. निपुण जिंदल ने आज यहां कहा कि इसके लिए पूरे राज्य में 218 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें 21,820 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण में भाग लेने के लिए पूरे प्रदेश में 18 मई, 2021 को कोविन पोर्टल में लोगों ने स्वयं को पंजीकृत किया और अब तक लगभग 21,820 लोगों ने अपना शेड्यूल निर्धारित किया है।

उन्होंने असुविधा और अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए सभी लोगों से अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही टीकाकरण केन्द्रों में आने का आग्रह किया है।

उन्होंने कहा कि 20 मई को जिला बिलासपुर में 12 सत्र के लिए 1,190 लोगों, जिला चम्बा में 17 सत्र के लिए 1,663 लोगों, जिला हमीरपुर में 13 सत्र के लिए 1,300 लोगों, जिला कांगड़ा में 46 सत्र के लिए 4,600 लोगों, जिला किन्नौर में 3 सत्र के लिए 300 लोगों, जिला कुल्लू में 14 सत्र के लिए 1,400 लोगों, जिला लाहौल-स्पीति में 1 सत्र के लिए 20 लोगों ने, जिला मण्डी में 31 सत्र के लिए 3,099 लोगों ने, जिला शिमला में 27 सत्र के लिए 2,699 लोगों ने, जिला सिरमौर में 17 सत्र के लिए 1,699 लोगों ने, जिला सोलन में 21 सत्र के लिए 2,100 लोगों ने और जिला ऊना में 16 सत्र के लिए 1,750 लोगों ने पंजीकरण करवाया है।

उन्होंने कहा कि केवल उन्हीं लोगों का टीकाकरण किया जाएगा, जिन्होंने पहले से ही कोविन पोर्टल में अपना शेड्यूल बुक किया है। उन्होंने बताया कि 22 मई को कोविन पोर्टल पर प्रदर्शित किए सत्र के लोगों का टीकाकरण 24 मई को किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों के लिए अभी तक भारत सरकार की ओर से कोविशील्ड की 1 लाख 72 हजार 190 खुराकेें प्रदेश को प्राप्त हुई हैं जबकि 88 हजार 100 खुराकें राज्य सरकार द्वारा खरीदी गई है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने यह जानकारी दी है कि जून के पहले 15 दिनों के लिए मैसर्ज सीरम इंस्टीटयूट आफ इंडिया की ओर से 2 लाख 52 हजार 770 खुराकें भारत सरकार की ओर से निःशुल्क प्रदान की जाएंगी और जून में प्रदेश सरकार की खरीद की 1 लाख 19 हजार 760 खुराकें प्राप्त होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: