नई दिल्ली/ हिमाचल प्रदेश। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज जानकारी देते हुए बताया कि कांगड़ा ज़िले के हरिपुर में तीन मंदिरों के मरम्मत और संरक्षण कार्यों को 103 लाख की राशि के साथ एएसआई की स्वीकृति मिल गई है।
उक्त कार्य की स्वीकृति के लिए अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा, ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकास भी, विरासत भी’ का ना सिर्फ़ संकल्प लिया है, बल्कि इसे धरातल पर उतारने के लिए भी कृतसंकल्पित हैं।
यह हर्ष का विषय है कि मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कांगड़ा ज़िले के हरिपुर में तीन मंदिरों के मरम्मत और संरक्षण कार्यों को ₹103 लाख की राशि के साथ एएसआई की स्वीकृति मिली है। दो दिन पूर्व ही देहरा विधानसभा प्रवास के दौरान मैंने आम जनसभा में इसे लेकर बात भी की थी”
अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस राशि से हरिपुर स्थित गोवर्धन धारी मंदिर, कल्याण राय मंदिर और सरस्वती देवी मंदिर का जीर्णोधार संभव हो पाएगा। गौरतलब हो की अनुराग ठाकुर ने दो दिन पूर्व ही देहरा विधानसभा प्रवास के दौरान आम जनसभा में इसे लेकर बात भी की थी और अब गोवर्धन धारी मंदिर को 48.34 लाख, कल्याण राय मंदिर को 21.73 लाख और सरस्वती देवी मंदिर को 32.73 लाख की स्वीकृति मिली है।
अनुराग ठाकुर ने कहा, “इस मंज़ूरी के बाद हरिपुर के गोवर्धन धारी मंदिर, कल्याण राय मंदिर और सरस्वती देवी मंदिर अधिक स्वच्छ, सुगम्य होंगे और तीर्थयात्रियों को भी यहाँ बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।”
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, “जहाँ कभी ऐतिहासिक धार्मिक धरोहरों के संरक्षण के प्रयास नगण्य थे, आज उसी भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, हमारे धार्मिक स्थलों को एक नया सम्मान मिला है और उन्हें संजोए रखने के निरंतर प्रयास चल रहे हैं।
देश की समृद्ध आध्यात्मिक परंपरा व संपदा के बारे में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने और नवीकरण के उद्देश्य से चलाई जा रही ऐसी ही अनेकों परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री को हार्दिक धन्यवाद देता हूँ, उनका आभार प्रकट करता हूँ।”
अनुराग ठाकुर ने कहा “आज अगर आस्था और अर्थव्यवस्था दोनों एक साथ प्रगति कर रहे हैं तो यह सिर्फ मोदी सरकार की देन है। आज सभी आस्था के केंद्रों पर पर्यटन 5 से 7 गुना तक बढ़ा है। इससे अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है और रोजगार, स्वरोजगार के अनेकों साधन खुले हैं।
भारत में ही राम मंदिर निर्माण के लिए 500 वर्षों का इंतजार करना पड़ा, 150 सालों तक मुकदमे लड़ने पड़े। यह मोदी सरकार है जो अगर किसी कार्य का शिलान्यास करती है तो उसका उद्घाटन भी करती है”