प्रदेश में 1000 से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से छोड़ी बिजली सब्सिडी

Spread with love

मुख्यमंत्री ने की कोटला पुलिस चौकी को पुलिस थाना में स्तरोन्नत करने की घोषणा

शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज कांगड़ा जिला के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के दौरान ज्वाली में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कोटला पुलिस चौकी को पुलिस थाना के रूप में स्तरोन्नत करने की घोषणा की।

उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिद्धपुर घाड़ और त्रिलोकपुर बाड़ी में विज्ञान विषय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमलैला और पलोदा में विज्ञान विषय की कक्षाएं शुरू करने की भी घोषणाएं की।

मुख्यमंत्री ने ज्वाली में बहुद्देश्यीय खेल मैदान के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया। पिछली प्रदेश भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने केवल चुनावी लाभ अर्जित करने के लिए पांच हजार करोड़ रुपये अनावश्यक खर्च किए।

बिना उपयुक्त स्टाफ और बजट के प्रावधान के 900 संस्थान खोले गए और सार्वजनिक सेवाओं की गुणवत्ता में भारी कमी आई।

पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश फिसलकर देश में 21वें पायदान पर पहुंच गया है और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में भी कमी हुई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने कहा कि अपने दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान अनेक चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है।

व्यवस्था परिवर्तन के ध्येय के साथ साहसिक और सुधारात्मक निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कठोर निर्णय लेने पड़ते हैं लेकिन शीघ्र ही इनके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

मुख्यमंत्री ने सब्सिडी को सुव्यवस्थित करने और वित्तीय रूप से सक्षम लोगों को इस दायरे से बाहर निकालने के लिए प्रोत्साहित करने की विभिन्न नवाचार प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1000 से अधिक लोग पहले ही अपनी बिजली सब्सिडी का स्वेच्छा से त्याग कर चुके हैं और इस मुहिम में अन्य लोग भी आगे आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अप्रैल माह में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों का सर्वेक्षण फिर शुरू करेगी ताकि कोई लाभार्थी अपने अधिकार से वंचित न रहे।

इससे पूर्व, मुख्यमंत्री के ज्वाली दौरे के दौरान विभिन्न स्थानों पर लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: