शिमला, 12 जून, 2020। जिला दंडाधिकारी शिमला अमित कश्यप ने यहां बताया कि होम क्वाॅरेंटाइन नियमों की कार्य सूची संपूर्ण जिला में उपमंडलाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, पंचायत सचिवों व राजस्व विभाग के कर्मचारियों को उपलब्ध करवा दी गई है, ताकि वैश्विक कोरोना महामारी के संकट का मुकाबला किया जा सके।
उन्होंने बताया कि केहै ताकि आदेशों की अवहेलना करने वालों पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
अमित कश्यप ने बताया कि क्वाॅरेंटाइन नियमों के पालन के लिए ग्रामीण स्तर पर सहयोग की आवश्यकता है तथा वे इस महामारी के संकट काल में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आशा हेल्थ, खंड चिकित्सा अधिकारी, फार्मासिस्ट, पटवारी व कानूनगो के बीच में समन्वय स्थापित करना अहम है ताकि चिन्हित लोगों की समय-समय पर जांच की जा सके तथा स्थानीय लोगों को इस महामारी के प्रभाव पर जागरूक किया जा सके।
अमित कश्यप ने बताया कि जिला प्रशासन कोरोना संकटकाल में हर संभव स्थिति से निपटने के लिए तत्पर है और स्थानीय लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन की हिदायतों का पालन करें।