शिमला। हिमाचल में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ते जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर लोगों के स्वस्थ होने का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है।
प्रदेश में कल 29 नए कोरोना पॉजिटिव के मरीज सामने आए हैं। बड़ी राहत की बात यह है कि 20 ही लोग ठीक भी हुए हैं।
हमीरपुर जिला से सबसे ज्यादा 11 मामले रिपोर्ट हुए हैं। जिला शिमला और कांगड़ा से 4-4 मामले तो वहीं जिला ऊना से 3, जिला सिरमौर और जिला सोलन से 2-2, जिला बिलासपुर और जिला कुल्लू से 1-1 मामला सामने आया है।
जिला हमीरपुर के उपायुक्त हरिकेश मीणा ने बताया कि जिला में कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के 11 और नए मामले पॉजीटिव आने से कोरोना संक्रमित मामलों की कुल संख्या 166 पहुंच गई है। इसमें 3 महिलाएं तथा 7 पुरूष तथा एक बच्चा शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि तीन मरीज एक ही परिवार के जिनमें 33 वर्ष, 70 वर्ष के दो पुरूष तथा 30 वर्ष की एक महिला यह पांच लोगों का परिवार 12 जून को दिल्ली से आया था तथा गृह संगरोध में थे। इनमें 3 पॉजीटिव पाए गए हैं।
तीन और मरीज सुजानपुर क्षेत्र के छनेड़ गांव के एक ही परिवार के हैं और यह पहले पॉजीटिव आए मरीज के संपर्क के ही हैं। इनमें एक 48 वर्षीय व्यक्ति तथा 36 वर्षीय महिला व 12 वर्ष का छोटा बच्चा शामिल है।
डवोल नालटी क्षेत्र के दो मरीज पति-पत्नी जिसमें 66 वर्ष का व्यक्ति तथा 62 वर्ष की उसकी पत्नी 11 जून को इनका बेटा इन्हें निजी कार से घर छोड गया था। ये गृह संगरोध में थे।
टौणी देवी ब्लॉक के शूल मझोग से 31 वर्ष का व्यक्ति दिल्ली से आया था तथा सत्संग भवन में संगरोध में था। सुजानपुर ब्लॉक के मैहस कुआल से एक 28 वर्ष का व्यक्ति 13 जून को दिल्ली से आया था तथा गृह संगरोध में था।
बड़सर के घोड़ी-धबीरी से एक 39 वर्ष का व्यक्ति जो 13 जून को दिल्ली से आया था तथासंस्थागत संगरोध केन्द्र बीबीएन में संगरोध में था। सभी मरीजों को कोविड-19 समर्पित संस्थानों में शिफट किया जा रहा है।
जिला कांगड़ा में शनिवार को कोविड-19 के चार नए पॉजिटिव मामले आए हैं, इसमें तहसील इंदौरा की लकवान बासा की एक महिला तथा जुगर हार चक्कियां का एक नागरिक के सेंपल पॉजिटिव पाए गए हैं।
इसके साथ कोरोना पॉजिटिव के प्राथमिक संपर्क में आईं जयसिंहपुर की दो महिलाओं के सेंपल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
इन्हें कोविड केयर सेंटर डाढ में शिफ्ट किया गया है। इसी तरह से कोविड अस्पताल धर्मशाला, कोविड केयर सेंटर बैजनाथ तथा डाढ में उपचाराधीन 12 नागरिकों की सेंपल रिपोर्ट नेगेटिवा आई है।
इनमें धर्मशाला कोविड अस्पताल में उपचाराधीन दो पुरूषों एवं एक महिला के सेंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है इसके साथ ही कोविड केयर सेंटर डाढ में उपचाराधीन खुंडिया अग्धार, सुल्याली नौरा, रिछलायु, खरोट के एक-एक नागरिक की सेंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में उपचाराधीन गंगथ, बडियाणा, ध्रुग बैजनाथ, थाना बड़ग्रां, सलूणी चंबा के एक-एक नागरिक की रिपोटग् नेगेटिव आई है। इन सभी नागरिकों को डिस्चार्ज कर दिया गया है तथा सात दिन के होम क्वारंटीन में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला शिमला में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
यह चारों संस्थागत अवरोध में हैं। इनमें से एक गुरुग्राम, एक दिल्ली और एक राजस्थान से वापिस लौटा है।
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 656 हो गयी है। वहीं सक्रिय मामले अब 232 हो गए हैं।
अभी तक 405 लोग कोरोना को मात दे कर स्वस्थ हो गए हैं। प्रदेश से 11 लोग बाहर चले गए हैं और 6 लोगों का इस बीमारी के कारण निधन हुआ है।
प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले कांगड़ा से सामने आए हैं। यहाँ कुल 170 कोरोना पॉजिटिव मामले रिपोर्ट हुए हैं जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 55 है। यहाँ 114 लोग ठीक हुए हैं और एक की मौत हुई है।
वहीं दूसरे नंबर पर हमीरपुर जिला है जहाँ कुल मामले 166 और सक्रिय केस 56 हैं। जिला में 109 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं जबकि 1 मरीज का निधन हुआ है।
ऊना जिला में अभी तक 80 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 49 लोग ठीक हो चुके हैं और 31 सक्रिय मामले हैं।
सोलन जिला में भी अभी तक 74 मामले पाए गए हैं। सक्रिय मामले 40 हैं। 30 लोग ठीक हो चुके हैं और 4 प्रदेश से बाहर शिफ्ट हो चुके हैं।
चम्बा जिला में 43 मामले रिपोर्ट हुए हैं। 8 सक्रिय मामले हैं जबकि 34 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। यहाँ एक कोरोना पॉजिटिव की मौत अन्य कारण से हुई है।
जिला बिलासपुर में आज तक 32 कोरोना पॉजिटिव के मामले रिपोर्ट हुए हैं । यहाँ 9 सक्रिय मामले हैं और 23 लोग बीमारी को अलविदा कह चुके हैं।
मंडी जिला में भी 23 मामले ही रिपोर्ट हुए हैं। 2 सक्रिय मामले हैं, 19 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि 2 लोग इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं।
शिमला जिला में आज तक 30 मामले रिपोर्ट हुए हैं। 14 सक्रिय मामले हैं, 13 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि 2 व्यक्तियों ने इस बीमारी से अपनी जान गंवाई है। यहाँ भी एक कोरोना पीड़ित व्यक्ति की मौत अन्य कारण से हुई है।
जिला सिरमौर में 30 केस सामने आए हैं। 13 सक्रिय मामले हैं। 7 लोग प्रदेश से बाहर चले गए हैं और 10 लोग स्वस्थ हो गए हैं।
वहीं जिला कुल्लू में अभी तक 5 मामले सामने आए हैं। 3 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 2 अभी उपचाराधीन हैं।
जिला किन्नौर से 3 मामले सामने आए हैं। 2 सक्रिय मामले हैं जबकि एक व्यक्ति स्वस्थ हो चुका है।
जिला लाहौल व स्पिति से आज तक एक भी केस रिपोर्ट नहीं हुआ है।
प्रदेश में अभी तक 53125 लोगों को निगरानी में रखा गया है जिसमें 33237 लोगों ने 28 दिनों की निगरानी समय अवधि पूरी कर ली है। इस समय हिमाचल में 19888 लोग सक्रिय निगरानी में हैं।
प्रदेश में आज तक 62580 लोगों का कोरोना के प्रति टेस्ट किया गया है। इसमें 61622 लोग नेगेटिव पाए गए हैं।
656 लोग पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं जबकि खबर लिखे जाने तक 302 की रिपोर्ट आना बाकी है।