शिमला। प्रदेश में कोविड 19 के चलते स्वास्थ्य विभाग के निदेशक की घूस खोरी व पीपीई, वेन्टीलेटर व सेनेटाइजर खरीद में हुए कथित घोटालों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इसकी जांच प्रदेश उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से करवाने की मांग को लेकर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को एक ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के नेतृत्व में प्रतिपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री, विधायक डॉ धनीराम शांडिल, जगत सिंह नेगी, नंद लाल, मोहन लाल ब्राक्टा, विनय कुमार, विक्रमादित्य सिंह व आशीष बुटेल ने राजभवन जाकर राज्यपाल को यह ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कांग्रेस ने इस पूरे भ्रष्टाचार की नैतिक जिम्मेदारी पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के इस्तीफे की मांग व इस माहमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग में की गई स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद के साथ सभी प्रकार की खरीद पर श्वेतपत्र जारी करने की मांग की गई है।
कहा गया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने तो अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, इससे साफ है कि इसमें पार्टी की सलिप्ता रही है। चूंकि स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री के पास है, वह अपनी नैतिक जिम्मेदारी से बच नही सकते इसलिए इसकी किसी भी निष्पक्ष जांच के लिए उनका इस पद से हटना भी आवश्यक है।