सोनीलिव लेकर आया साल का सबसे प्रतीक्षित शो: ‘स्कैम 1992 – द हर्षद मेहता स्टोरी’

Spread with love

राष्ट्रीय। वह वर्ष 1992 का अप्रैल महीना था। सुबह-सुबह अखबारों में पूरे देश ने सबसे बड़े शेयर बाजार घोटाले की खबर देखी। इस खबर से भारतीय वित्तीय क्षेत्र में अफरा-तफरी फ़ैल गयी थी।

दलाल स्ट्रीट पर इसका असर इतना भारी हुआ कि शेयर के कारोबार में नए सुधार लाने पड़े और भारत की वित्तीय सुरक्षा प्रणाली में ढांचागत परिवर्तन करना पडा। किन्तु, जो बात अभी तक अनकही है, वह है इस घोटाले के सूत्रधार की कहानी।

इस अक्टूबर सोनीलिव अपने सबसे प्रतीक्षित ओरिजनल ‘स्कैम 1992 – द हर्षद मेहता स्टोरी’ को लेकर आ रहा है जिसमें उस आदमी का और भारत के सबसे बड़े प्रतिभूति घोटाले के पीछे की कहानी का खुलासा किया गया है।

इस शो का प्रसारण 9 अक्टूबर से शुरू होगा और इसके 10 से अधिक एपिसोड होंगे।

अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट द्वारा स्टूडियो नेक्स्ट के सहयोग से निर्मित यह सीरीज एक फाइनेंशियल क्राइम थ्रिलर है जो प्रसिद्ध पत्रकार देबाशीष बसु और सुचेता दलाल द्वारा लिखित बेस्‍टसेलर बुक ‘द स्कैम’ पर आधारित है।

इसके निर्माताओं ने एकदम कथानक से लेकर कलाकारों के चयन और समग्र फिल्मांकन एवं प्रस्तुति तक एक-एक बारीकी में सटीकता सुनिश्चित करने के लिए तीन वर्षों तक परिश्रम किया।

भारत में एक प्रतिष्ठित कंटेंट निर्माता के रूप में उभरे स्टूडियो नेक्स्ट ‘स्कैम 1992 – द हर्षद मेहता स्टोरी’ के साथ पहली बार ओटीटी की दुनिया में कदम रख रहा है।

संवाद लेखक सुमित पुरोहित, सौरभ डे, वैभव विशाल और करण व्यास द्वारा रूपांतरित यह सीरीज शेयर बाजार कारोबार के धूमकेतु – हर्षद मेहता के धुआंधार उत्थान और अचानक हुए पतन की मंत्रमुगध करने वाली कहानी है।

राष्ट्रीय पुरस्कार-विजेता फिल्म निर्माता हंसल मेहता द्वारा निर्देशित इस सीरीज में प्रतीक गाँधी और श्रेया धन्वन्तरी मुख्य किरदार निभा रहे हैं जबकि उनके साथ सतीश कौशिक, शारिब हाशमी, अनंत महादेवन, निखिल द्विवेदी, केके रैना, ललित पारिमू एवं अन्य कलाकारों ने भी अभिनय किया है।

कमेंट्स :

इन्द्रनील चक्रवर्ती, हेड, स्टूडियो नेक्स्ट

”हमें ‘स्कैम 1992 – द हर्षद मेहता स्टोरी’ जैसे सीरीज के साथ ओटीटी में कदम बढ़ाते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है, जो भारतीय शेयर बाजार में एक ऐतिहासिक घटना पर रोशनी डालती है।

वह घटना भारत की वित्तीय सुरक्षा प्रणाली से जुड़ी थी और इसलिए एक ऐसी कहानी थे जिसे सुनाने और सुनने का इंतज़ार था। हमारे लिए यह स्‍टोरीटेलिंग का एक नया फॉर्मेट है और इस प्रक्रिया में दूरदर्शी हंसल मेहता ने हमारा मार्गदर्शन किया।”

हंसल मेहता, निर्देशक, स्कैम 1992 – द हर्षद मेहता स्टोरी

“मैं इस बात को लेकर रोमांचित हूँ कि ‘स्कैम 1992 – द हर्षद मेहता स्टोरी’ सोनीलिव पर आरम्भ होने जा रही है। यह सीरीज सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और एक ऐसे व्यक्ति पर रोशनी डालती है जिसके बारे में लोग बहुत ज्यादा नहीं जानते हैं।

आज के लिए और भी ज्यादा प्रासंगिक कहानी के इस शो से आपको एक आम आदमी के मध्यवर्गीय आकांक्षाओं की अन्तरंग झलक मिलती है जो धूल से उठ कर अपने सपनों के आसमान की ओर बढ़ा था और इस बीच बैंकिंग व्यवस्था के साथ विश्‍वासघात करके उसे अस्त-व्यस्त कर दिया।

अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट और स्टूडियो नेक्स्ट के साथ सहयोग करके इसे दर्शकों तक पहुंचाना काफी अच्छा अनुभव रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: