सुजानपुर। यहाँ की 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली निधि डोगरा ने योगा में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है। क्षेत्र के पनोह ग्राम पंचायत के खिन्यूद गांव की इस नन्ही योग बाला ने योग के संदर्भ में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए सुजानपुर का नाम पूरे संसार में रोशन किया है।
दुनिया की पहली योग बाला के तौर पर खुद को स्थापित करने वाली निधि डोगरा शशि डोगरा की पुत्री हैं। शशि कुमार पेशे से फिजिकल एजूकेशन के अध्यापक हैं जबकि उनकी माता निशा देवी आकाशवाणी हमीरपुर में कार्यरत हैं।
निधि डोगरा दो भाई बहनों में पहले नंबर की संतान है। योग के संदर्भ में पिता शशि डोगरा से मिले संस्कारों के कारण उनकी नैसर्गिक प्रतिभा लगातार निखरी है।
नन्ही निधि डोगरा की इस उपलब्धि से अभिभूत होकर सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने उन्हें सम्मानित व प्रोत्साहित करते हुए सबसे पहले 11 हजार रुपए का पुरस्कार देते हुए उसे भविष्य में भी प्रोत्साहित करते रहने का वचन दिया है।
योगा में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करने वाली निधि डोगरा की उपलब्धि पर राजेंद्र राणा ने कहा है कि सुIजानपुर की इस योग बाला ने समूचे संसार में अपनी उपलब्धि से सुजानपुर का नाम रोशन किया है। योग में अनूठी प्रतिभा के लिए उन्हें सुजानपुर की जनता की ओर से बधाई देते हुए राणा ने कहा कि नन्ही निधि डोगरा की उपलब्धि पर समूचे सुजानपुर को नाज है।
उल्लेखनीय है कि 20 मई को अखिल भारतीय योग महासंघ ऑर्गनाईजेशन योग के ऑनलाइन आयोजन में इस योग बाला को योगा में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के खिताब से नवाजा गया है। 15 जून को प्रदेश के कांगड़ा में आयोजित योग कार्यक्रम में सुजानपुर की इस नन्ही बेटी का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑर्गनाईजेशन में दर्ज हुआ है।