शिमला। सीटू राज्य कमेटी ने प्रदेश सरकार द्वारा बस किराये में की गयी वृद्धि की कड़ी निंदा की है व इसे जनता पर कुठाराघात करार दिया है।
सीटू ने ऐलान किया है कि इस जनता विरोधी कदम के खिलाफ मजदूर सड़कों पर उतरकर कड़ा विरोध करेंगे। यह सरकार जनता पर सारा बोझ लाद कर अपनी जिम्मेवारियों से पल्ला झाड़ रही है।
देश की तुलना में पहले ही हिमाचल में किराया बहुत ज़्यादा था। इसमें पच्चीस प्रतिशत वृद्धि से जनता के कमर टूट गयी है। न्यूनतम किराया सात रुपया करना भी जनता से धोखा है।
केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज डयूटी व प्रदेश सरकार द्वारा वैट में कटौती से पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर अंकुश लग सकता था परंतु सरकार ने किराया वृद्धि करके सारा बोझ जनता पर डाल दिया।