ऊना। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत 67 वर्षीय मलकीयत सिंह के नेतृत्व में नव ज्योति युवा क्लब व नव ज्योति कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा एक साईकिल रैली निकाल कर लोगों को यातायात सुरक्षा नियमों बारे जागरुक किया गया।
साईकिल रैली एएनएम स्कूल नज़दीक टाहलीवाल से शुरू होकर आरटीओ बैरियर मैहतपुर पर समाप्त हुई। यह जानकारी आरटीओ आरसी कटोच ने दी।
रैली के समापन अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क पर चलते समय तथा वाहन चलाते समय हमें सड़क नियमों का पूर्ण पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क नियम हमारी सुरक्षा के लिए ही बनाए गए ताकि हम अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंच सकें।
उन्होंने कहा कि चोपहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग तथा दो पहिया वाहन चलाते समय हैल्मेट का प्रयोग अनिवार्य तौर पर करना चाहिए क्योंकि दुर्घटना की स्थिति में ये हमारे सुरक्षा कवच सिद्ध होते है।
उन्होंने साईकिल रैलर के माध्यम से परिवहन नियमों के प्रति जागरूकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस रैली से न केवल यातायात नियमों के प्रति जागरूकता आएगी बल्कि साईकिल के प्रयोग की भी प्रेरणा मिलेगी। साईकल चलाने से शारीरिक कसरत होती है वहीं दूसरी ओर इससे पेट्रोल डीजल पर होने वाले खर्चे को भी कम किया जा सकता है।