शिमला। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत अभियान समिति सदस्य आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य व हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग से बतौर अधीक्षण अभियंता सेवानिवृत विरेन्द्र सपहिया से उनके निवास स्थान में मिले।
विरेन्द्र सपहिया के परिवार ने इस दौरान कुल 3 लाख 6 हजार 222 रुपये, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए समर्पण किया। अभियान समिति के सदस्यों ने उनके परिवार को श्रीराम जन्मभूमि में प्रस्तावित मंदिर का चित्र स्मृति स्वरुप भेंट किया।
यह जानकारी विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री ने शिमला में दी। उन्होंने कहा कि विरेन्द्र सपहिया ने 1,11,111 रुपये, उनकी धर्मपत्नी लीला सपहिया ने 1,11,111 रुपये तथा उनके दोनो सुपुत्रों रश्मीश व लभ्यशील ने 31-31 हजार व दोनों पुत्र वधुओं ने 11-11 हजार रुपये श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए समर्पित किए तथा मंदिर भव्य मंदिर निर्माण के लिए सभी रामभक्तों को अपनी शुभकामनाएं दी।