शिमला, 03 जून, 2020। शिमला जिला व नगर तथा इसके आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में बाजार खोलने के लिए शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज द्वारा जिला प्रशासन को दिए गए आदेशों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए व्यापारिक प्रतिनिधियों ने आज शिक्षा मंत्री से भेंट कर कृतज्ञता व्यक्त की।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अनलाॅक-1 के तहत विभिन्न गतिविधियों को आरम्भ करने के साथ-साथ व्यापारिक कार्यों को भी आरम्भ किया गया है। उन्होंने प्रतिनिधि मण्डल से इस दौरान सामाजिक दूरी बनाएं रखने के तहत दुकानों के बाहर ग्राहकों को खड़े होने के लिए गोले बनाना, कम से कम ग्राहकों को दुकान के अंदर प्रवेश करने देना तथा निरंतर फेस मास्क का उपयोग करने व सैनेटाइजर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो इसके लिए दुकानदार, व्यापारी तथा अन्य विक्रेता समन्वय स्थापित कर कार्य करें।
प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि प्रातः 10 बजे से सांय 7 बजे तक बाजार के खुलने से जहां व्यापारिक गतिविधियों में बढ़ौतरी होगी वहीं व्यापारिक वर्ग के साथ-साथ लोगों को भी सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि दोनों तरफ का बाजार खुलने से व्यापारियों को भी लाभ मिलने की संभावना है। लाॅकडाउन के दौरान व्यापारियों की प्रभावित आर्थिक स्थिति इससे सुधरने की आस बंधी है।