विकासखण्ड नाहन की ग्राम पंचायत नाहन, ददाहु व नगर परिषद नाहन के कुछ वार्डो को कन्टेनमेंट जोन से किया बाहर

Spread with love

नाहन। जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ आर के परूथी ने आज ग्राम पंचायत नाहन, ददाहु व नगर परिषद नाहन के कुछ वार्डो को कन्टेनमेंट जोन से बाहर करने के आदेश जारी करते हुए ग्राम पंचायत नाहन में स्थित ग्राम कोटरी में मोहम्मद इकबाल और सोहनलाल के घर को, गणेश का बाग में स्थित आगनबाडी केन्द्र के समीप जसो देवी पत्नी राज बहादुर व भीम बहादुर पुत्र रण बहादुर, गांव सिम्बल वाला में राकेश कुमार, भूषण लाल, शिव दयाल व राजेश कुमार के घरों को कन्टेनमेंट जोन से बाहर कर करने के आदेश जारी किया है।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने ग्राम पचायत ददाहु के वार्ड न 8 में स्थित गुरमीत सिंह के घर और मीट की दुकान तथा पुनीत सूद के भवन की धरातल मंजिल जहाँ रविंदर का ढाबा है, को कन्टेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है।

नगर परिषद नाहन के वार्ड न 13 के हिन्दु आश्रम में कमलेश बंसल के भवन व समस्त दुकानो तथा इसी वार्ड के बाल्मिकी मन्दिर वाली गली में स्थित पदम सिंह, पुरण सिंह, रोशन लाल, अमरनाथ और प्रदीप कुमार के घरो को, वार्ड 12 में कच्चा टैंक पुलिस चौकी के नजदीक प्रदीप कुमार पुत्र जगत राम के भवन को, वार्ड 5 में दीप चन्द के घर व दुकान,अमर सिंह ठाकुर निवास, शर्मा निवास, पुस्तक विक्रेता संजीव कुमार का घर, डा इन्द्र के भवन व भवन की सभी दुकानों तथा इसी वार्ड में पीडब्लूडी कालोनी में टाईप-2 के क्वाटर की क्रम संख्या 5 से 8 तक तथा वार्ड नंबर 5 का गैराज को, वार्ड न 2 में गमला फेक्ट्ररी जर्जा में स्थित राजीव कुमार के घर को और पटवार सर्कल -2 में सेवानिवृत प्रोफेसर राजीव कुमार के घर की दोनो तरफ के प्रवेश द्वार को व वार्ड नंबर 7 में रानीताल में पुलिस अधीक्षक के घर के समीप सम्पूर्ण कटोच निवास को कन्टेनमेंट जोन से बाहर करने के आदेश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: