वन्दे भारत मिशन में कार्यरत हिमाचल के अधिकारियों की भूमिका की सराहना

Spread with love

शिमला। विदेश मामले मंत्रालय ने वन्दे भारत मिशन में कार्यरत हिमाचल के अधिकारियों की भूमिका की सराहना की है। विदेश मामले मंत्रालय के संयुक्त सचिव रोबर्ट श्टकिंटोंग जो वन्दे भारत मिशन के लिए हिमाचल प्रदेश के समन्वयक भी है, उन्होंने प्रदेश के मुख्य सचिव अनिल खाची को एक पत्र लिखकर मिशन में राज्य सरकार के कार्य की सराहना की है। इस तरह की प्रशंसा प्राप्त करने वाला हिमाचल देश का प्रथम राज्य है।

उन्होंने कहा कि नई दिल्ली स्थित उप-आवासीय आयुक्त विवेक महाजन ने समय की आवश्यकता के अनुसार जहाज उतरने, खाड़ी देशों से वापिस आने वाले यात्रियों के लिए यातायात सुविधा व क्वारंटीन सुविधाओं के प्रबंधन के लिए अल्प अवधि सूचना पर निष्ठावान कार्य किए हैं।

उन्होंने कहा कि उप-आवासीय आयुक्त के नेतृत्व में आवासीय आयुक्त कार्यालय ने विदेश से लौटे हिमाचलवासियों की सक्रिय मदद के अतिरिक्त उन्हें दिल्ली, अमृतसर और कोचीन में स्थानीय अधिकारियों तक पहुंचने में सहायता प्रदान की।

विवेक महाजन ने कहा कि इस कार्य को मुख्य सचिव अनिल खाची, राज्य नोडल अधिकारी व प्रधान सचिव आंेकार शर्मा और पूर्व आवासीय आयुक्त संजय कुण्डू तथा वर्तमान आवासीय आयुक्त रजनीश के समर्थ मार्गदर्शन के परिणामस्वरूप कुशलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा सका।

उन्होंने कहा कि वन्दे भारत मिशन के अन्तर्गत अभी तक नई दिल्ली, चंडीगढ़ और अमृतसर हिमाचल सहायता केन्द्रों द्वारा 76 देशों के 4384 यात्रियों की सहायता की गई है। दिल्ली में आईजीआई हवाई अड्डा स्थित सहायता केन्द्र इसके लिए तीन शिफ्टों में चैबीसों घण्टें कार्य कर रहा है।

उन्होंने कहा कि यात्रियों, दूतावासों, विभिन्न राज्य सरकारों और नोडल अधिकारियों के मध्य समन्वय स्थापित कर इस कार्य का निष्पादन किया जा रहा है और सूचना के सुचारू प्रसार के लिए यात्रियों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: