ऊना। कोविड-19 के चलते खेलकूद तथा अन्य प्रशिक्षण गतिविधियां दोबारा शुरू होने के बाद देश का पहला डी-लाईसेंस फुटबॉल कोर्स जिला ऊना के हरोली उपमंडल में स्थित खड्ड फुटबॉल स्टेडिमय में करवाया गया।
अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) द्वारा इस कोर्स को करवाने के लिए हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना को चुना गया। इस कोर्स को करने के लिए देश भर से करीब दो दर्जन प्रतिभागियों ने शिरकत की।
इनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मिंजोरम, महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश तथा तेलंगाना से प्रतिभागी शामिल हुए। एआईएफएफ की ओर से फुटबॉल प्रशिक्षक मंगेश देसाई देश भर से आए प्रतिभागियों को फुटबॉल खेल की बारीकियों के बारे में जानकारी दी।
इस प्रश्क्षिण शिविर के समापन अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खड्ड के प्रिंसिपल हरीश साहनी विशेष तौर पर उपस्थित हुए।
उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान लीडरशिप, तकनीक और शारीरिक संतुलन के बारे में जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा कि सकारात्मक और सही सोच से कार्य करने वाला व्यक्ति हमेशा कामयाबी हासिल करता है।
हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव दीपक शर्मा ने कहा कि एचपीएफए साल में 13 से 14 डी लाईसेंस कोर्स करवाता है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हिमाचल में सी-लाइसेंस कोर्स भी करवाए जाते हैं।
उन्होंने कहा कि एचपीएफए ने बी लाईसेंस कोर्स करवाने के लिए भी आवेदन किया है। मंजूर मिलते ही हिमाचल में बी-लाईसेंस कोर्स भी करवाए जाएंगे।
इस मौके पर एचपीएफए के कोषाध्यक्ष नरेश राणा, मीडिया को-ऑर्डिनेअर सत्यदेव शर्मा, डी लाईसेंस कोर्स को-ऑर्डिनेटर शुभम गुरुंग, फीजियो डॉ. सुमित कुमार शर्मा व रीवा फुटबॉल अकादमी कोल्हापुर (महाराष्ट्र) से कमलेश विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर डी लाईसेंस प्रतिभागियों और वाईएफसी खड्ड के बीच एक मैत्री मैच भी करवाया गया।