हमीरपुर। प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया चेयरमैन अभिषेक राणा ने कहा है कि कोविड-19 लॉकडाउन के चलते प्रदेश के हजारों युवा नौकरी खो चुके हैं, जिस कारण से हजारों परिवारों को संकट के इस दौर में आर्थिक असुरक्षा का खौफ निरंतर तनाव में रखे हुए है।
अभिषेक ने कहा कि सोशल मीडिया पर लगातार प्रदेश के लाखों युवा रोजी-रोटी की चिंता उन्हें लगातार बता रहे हैं कि अब उन्हें अपना भविष्य अंधकारमय लगने लगा है।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान यकायक बढ़ी बेरोजगारी का सबसे ज्यादा व खराब प्रभाव हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में पड़ा है क्योंकि एक अनुमान के अनुसार अकेले हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 35 हजार से ज्यादा परिवार सीधे तौर पर बेरोजगारी की मार से प्रभावित हुए हैं।
बेरोजगार हुए युवाओं में आकर्षक वेतन पाने वाले प्रोफेशनल हैं जबकि इस दुष्प्रभाव में सबसे बड़ी क्लास 10 से 25 हजार रुपए की नौकरी पाने वाले युवाओं की है।
बीटेक इंजीनियर वर्ग भी बड़ी संख्या में प्रभावित हुआ है। कोविड-19 से जूझ रही सरकार के सामने अब नौकरी गंवा कर घर पर बैठ चुकी युवाओं की इस बेरोजगार फौज को रोजगार देना सबसे बड़ी चुनौती होगी।
उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि युवा जो इस प्रदेश के भविष्य की अमानत हैं, उनकी आर्थिक सुरक्षा बहाल करने के लिए सरकार अभी से ही खाका बनाना शुरू करे।