शिमला। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन की खनक अब राजधानी तक पहुंच गई है।
किसान आंदोलन के समर्थन में रिज पर तीन लोग प्रदर्शन करने लगे। इन तीनों लोगों को पुलिस पकड़ कर ले गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह लोग आज सिंधु बार्डर से शिमला पहुंचे। तीनों रिज पर किसान आंदोलन के लिए समर्थन जुटाने आए थे। इस दौरान इसकी सूचना पुलिस को मिली और पुलिस उन्हें पकड़ कर सदर थाना ले गई।
वहीं इन लोगों का कहना है कि वे यहां पर सिर्फ खड़े थे और पुलिस उन्हें जबरदस्ती पकड़ कर ले गई।
रिज पर किसी भी तरह का धरना प्रदर्शन प्रतिबंधित है जिस कारण पुलिस इनको अपने साथ ले गयी।