ऊना, 2 मई,2020। उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा है कि जिला ऊना में प्रत्येक रविवार को आवश्यक वस्तुओं की दुकानें छोड़कर बाकी सभी तरह की दुकानें बंद रहेंगी।
उन्होंने कहा कि यह आदेश ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में लागू होंगे और पूरे जिला में सिर्फ सब्जी, दूध और दवाई की आवश्यक दुकानों के अलावा बाकी सभी दुकानों के खुलने पर प्रतिबंध रहेगा।
उन्होंने सभी से जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है औऱ कहा कि पाबंदियों पर सख्ती से अमल करना होगा। डीसी ने कहा कि सभी को इस बात को ध्यान में रखना होगा कि कर्फ्यू अभी भी लागू है और जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करना आवश्यक है।
संदीप कुमार ने कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सभी से सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलते हुए मास्क पहनकर रखेंगे और बार-बार हाथ धोएं, ताकि सभी सुरक्षित रह सकें।