शिमला। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा को प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में उनके छाया चित्र के आगे श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए व उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना परमेश्वर से की गई।
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि वोरा मधुर व्यक्तित्व के एक ऐसे नेता थे जो संगठन के विभिन्न पदों पर रहे। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी के विश्वास पात्रों में वह एक थे।
उन्होंने कहा कि मोतीलाल वोरा कांग्रेस पार्टी के एक समर्पित नेता थे जिन्होंने पूरा जीवन सादगी में बिताते हुए पार्टी की सेवा में व्यतीत किया।
गांधीवादी विचारधारा उनमें कूट कूट कर भरी थी और यही कारण था कि वह सदैव मुस्कराते हुए पार्टी की सेवा में लगे रहते थे।
राठौर ने कहा कि उनके निधन से कांग्रेस ने अपने एक महान नेता को खो दिया जिसकी क्षति पूर्ति कभी पूरी नहीं की जा सकेगी।