मुख्यमंत्री ने लोगों से मास्क अप कैंपेन में भाग लेने का किया आग्रह

Spread with love

शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कोविड-19 वायरस के प्रसार को रोकने के लिए, स्वयं और अपने परिवार को वायरस से सुरक्षित रखने के लिए प्रदेशवासियों से घरों से बाहर निकलते समय फेस मास्क का उपयोग करके भारत सरकार के ‘मास्क अप अभियान’ का भाग बनने का आह्वान किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी भी सुनिश्चित करनी चाहिए और कम से कम बीस सेकंड तक अपने हाथों को साबुन से नियमित रूप से धोना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को हैंड सैनिटाइजर का भी उपयोग करना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों से सामाजिक दूरी, फेस मास्क पहनना, कमरों में हवा का आवागमन बनाए रखना, भीड़ से बचना, अपने हाथों को साफ रखने जैसी कुछ सरल सावधानियां अपना कर सुरक्षित रहने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए खांसते व छींकते समय कम से कम दो मीटर की दूरी बनाए रखना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: