शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जिला हमीरपुर के निवासी डाॅ गौरव शर्मा को न्यूजीलैंड में सांसद चुने जाने पर बधाई व शुभकामनाएं दी है।
उन्होंने कहा कि डाॅ गौरव शर्मा ने अपने नाम को सार्थक करते हुए विदेश में हिमाचल प्रदेश का नाम भी गौरवान्वित किया है।
उल्लेखनीय है कि डाॅ गौरव शर्मा हमीरपुर जिला के गलोड़ से सम्बन्ध रखते हैं और हाल ही में न्यूजीलैंड में संपन्न हुए चुनावों में वह सांसद चुने गए हैं।