मुख्यमंत्री ने चम्बा विधानसभा क्षेत्र के लिए 113 करोड़ के किए शिलान्यास

Spread with love

शिमला। वर्तमान प्रदेश सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है तथा यह प्रदेश के लोगों के सक्रिय सहयोग से ही संभव हो पाया है।

यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज चम्बा विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग 113 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास करने के उपरान्त ऐतिहासिक चम्बा चैगान में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-2 के तहत 26.52 करोड़ रुपये की लागत से स्तरोन्नत की जाने वाली सरोल-मसरूंड-पुखरी सड़क तथा 13.68 करोड़ रुपये की लागत से स्तरोन्नत की जाने वाली मरेड़ी-सिलियाघराट सड़क का शिलान्यास किया।

इन सड़कों से क्षेत्र की 11 पंचायतों के 45 हजार से भी अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने 3.17 करोड़ रुपये की लागत से राजेरा से बैली सड़क, 9 करोड़ रुपये की लागत से राजेरा से बैली सड़क पर रावी नदी पर 90 मीटर स्पैन पुल, 3.37 करोड़ रुपये की लागत से सनोथा के लिए संपर्क मार्ग पर लाॅएल खड्ड पर 33.50 मीटर स्पैन पुल तथा 5.12 करोड़ रुपये की लागत से घर ग्राम गांव के लिए संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

जय राम ठाकुर ने 5.85 करोड़ रुपये की लागत से परौथा से सारा सड़क के निर्माण कार्य, 3.36 करोड़ रुपये की लागत से कलसुईं से तराला सड़क, 2.96 करोड़ रुपये की लागत से सिमली से फतेहपुर सड़क, 2.23 करोड़ रुपये की लागत से शाहपुर- सिहुंता- चुवाड़ी-चम्बा सड़क को चैड़ा करने व सुधार कार्य तथा 25.03 करोड़ रुपये की लागत से चम्बा में पार्किंग परिसर का शिलान्यास किया।

उन्होंने 3.80 करोड़ रुपये की लागत से जिला रोजगार कार्यालय चम्बा के लिए माॅडल केरियर सेंटर, 3 करोड़ रुपये की लागत से चम्बा शहर के मोहल्ला कसाकड़ा में वेंडर शाॅपस, 1.30 करोड़ रुपये की लागत से चनेड़ चमदोली सड़क पर गगला नाला पर 30 मीटर आरसीसी बाॅक्स गरडर पुल तथा 4.55 करोड़ रुपये की लागत से मिलेनियम पाॅलिटेक्निक काॅलेज चम्बा में लड़कों के लिए 100 बिस्तरों वाले छात्रावास का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मोहल्ला कसाकड़ा में बनने वाली वेंडर शाॅपस से चम्बा शहर में भीड़ कम करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि पार्किंग परिसर में शहर के लोगों की सुविधा के लिए 350 वाहनों से अधिक पार्किंग क्षमता होगी।

उन्होंने अधिकारियों को इन सभी परियोजनाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वेंडर शाॅपस के अलावा सभी परियोजनाओं की निविदाएं प्रदान कर दी गई हैं तथा वेंडर शाॅपस की निविदाएं शीघ्र ही प्रदान कर दी जाएंगी।

जय राम ठाकुर ने कहा कि चम्बा प्रदेश का दूरदराज तथा पिछड़ा जिला है तथा प्रदेश सरकार ने इस जिले के समग्र विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने तीव्र विकास सुनिश्चित करने के लिए चम्बा जिला को विशेष दर्जा भी प्रदान किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है तथा प्रदेश के लोगों से आग्रह किया कि सार्वजनिक स्थानों पर अधिक सावधानी बरतते हुए फेस मास्क का उपयोग करें तथा सामाजिक दूरी बनाए रखें।

उन्होंने कहा कि लोग विवाह इत्यादि जैसे सामाजिक समारोहों के दौरान लापरवाही बरत रहे हैं, जिसके फलस्वरूप प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़े है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समय पर लिए गए निर्णयों से देश में इस संक्रमण को फैलने से रोकने में सहायता मिली है।

उन्होंने कहा कि इस संक्रमण के फैलने की शुरूआत के समय देश में एक भी पीपीई किट तथा वेंटिलेटर का उत्पादन नहीं किया जा रहा था लेकिन अब देश में 5 लाख से अधिक मास्क तथा हजारों वेंटिलेटर्स का उत्पादन प्रतिदिन किया जा रहा है तथा विभिन्न देशों में इन्हें निर्यात किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: