महात्मा गांधी आत्मनिर्भर ग्राम, स्वच्छता, सादगी और ग्राम स्वराज्य के थे पुरोधा: सुरेश भारद्वाज

Spread with love

शिमला। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने शान्ति, अहिंसा, सत्याग्रह और असहयोग के माध्यम से आंदोलन का अद्वितीय मार्ग सुझाया जिसका अनुसरण कर स्वतन्त्र भारत का मार्ग प्रशस्त हुआ ।

शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित करने के उपरान्त नगर निगम शिमला द्वारा आयोजित स्वच्छता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर यह विचार व्यक्त किए ।

उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी आत्मनिर्भर ग्राम, स्वच्छता, सादगी और ग्राम स्वराज्य के पुरोधा थे । उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल करने के लिए महात्मा गांधी की शिक्षा स्वच्छता को अपनाया जिसका सम्पूर्ण देश अनुसरण कर रहा है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता को हमें जीवन के अनिवार्य अंग के रूप में अपनाना चाहिए। उन्होंने शिमला में पर्यावरण सुरक्षा और हरित वातावरण के विस्तार के लिए पौधारोपण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होने पौधारोपण कार्यक्रम के अन्र्तगत चिनार का पौधा रोपित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: