शिमला। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि अब तक 1933 ट्रकों के माध्यम से देश की विभिन्न मण्डियों में 8,70,310 सेब की पेटियां भेजी जा चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अभी तक मण्डी मध्यस्थता योजना के अन्तर्गत सेब के प्रापण के लिए 195 एकत्रिकरण केन्द्र खोले हैं। उन्होंने कहा कि इनमें 106 केन्द्र एचपीएमसी तथा 89 हिमफैड द्वारा खोले गए हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि मण्डी मध्यस्थता योजना के अन्तर्गत अभी तक एचपीएमसी तथा हिमफैड द्वारा 130.865 मीट्रिक टन सेब का प्रापण किया गया है।