हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया चेयरमैन अभिषेक राणा ने कहा कि एक तरफ जहां किसान अपने भविष्य के लिए सड़कों पर जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज़ को भी दबाने की कोशिश में है।
अभिषेक ने सरकार को आड़े हाथों लेते कहा कि हिमाचलवासियों की आवाज़ कांग्रेस के विधायक अब जनता की समस्याओं को विधानसभा में न रख पायें जिसके लिए सरकार सत्र को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कर रही।
कोरोना की वजह से जहाँ सामाजिक दूरी रखने की नसीहत देने वाले भाजपा नेता सत्र शुरू नहीं करवा रहे वहीं दूसरी ओर खुद की रैलियों व सभाओं में हजारों की संख्या में लोगों को एकत्रित करते हैं व सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाते हैं।
एक तरफ यदि मान भी लिया जाए कि कोरोना की वजह से सामाजिक दूरी रखना सही है और इस परहेज से सत्र बैठाना भी उचित नहीं होगा।
टेक्नोलॉजी के दौर में जब कक्षाएं व सुप्रीम कोर्ट भी ऑनलाइन कार्य कर रही है और देश के बड़े-बड़े संस्थान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा चल रहे हैं, ऐसे में विधानसभा सत्र यदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तथा ऑनलाइन माध्यम से पूरा किया जाए तो इसमें कोई भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए