भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने 72वें गणतंत्र दिवस पर भाजपा मुख्यालय दीप कमल में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

Spread with love

शिमला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप द्वारा आज 72वें गणतंत्र दिवस पर भाजपा मुख्यालय दीप कमल चक्कर शिमला में भारत का झंडा फहराया गया।

इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, प्रदेश उपाध्यक्ष रत्न पाल सिंह, राम सिंह , सचिव पायल वैद्य, बिहारी लाल, सीमा ठाकुर, कुसुम सदरेट, प्रवक्ता बलदेव तोमर, सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा व कार्यालय सचिव प्यार सिंह उपस्थित रहे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने सभी प्रदेशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हम सभी विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के इस महापर्व पर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और गौरव के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करें।

प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने सभी कार्यकर्ताओं को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश कार्यालय में 26 जनवरी का कार्यक्रम मनाया गया है आज झंडा फहरा कर वह लड्डू बांट कर इस दिन की खुशी को सबके साथ सांझा किया है।

उन्होंने कहा कि अब हर वर्ष 26 जनवरी एवं 15 अगस्त को प्रदेश कार्यालय एवं जिला कार्यालयों में इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे।

प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि जिस प्रकार से जयराम सरकार के 3 साल का कार्यकाल रहा है, वह बहुत अच्छा है इसीलिए हमने यह नारा दिया है 3 साल बेमिसाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: