बढ़ते कोविड संक्रमण पर स्वास्थ्य मंत्री दें इस्तीफा : राठौर

Spread with love

शिमला। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों पर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि उच्चतम न्यायालय व प्रदेश उच्च न्यायालय की टिप्पणियों के बाद सरकार की कार्यप्रणाली की पोल खुल गई है।

उन्होंने बढ़ते कोविड संक्रमण पर स्वास्थ्य मंत्री से नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र देने की मांग की है।उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नारा दिया था प्रदेश शिखर की ओर।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कोरोना शिखर पर आ गया है। पहाड़ों की रानी शिमला अब कोरोना की रानी बन कर रह गई है।

कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए राठौर ने प्रदेश सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब तो प्रदेश उच्च न्यायालय के साथ साथ देश की सर्वोच्च अदालत ने भी प्रदेश सरकार से कोरोना के बढ़ते मामलों पर अपनी चिन्ता प्रकट की है।

उन्होंने कहा कि सरकार इसके नियंत्रण पर पूरी तरह असफल हुई है।उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि उसने इस महामारी को लेकर पूरी तरह लापरवाही बरती।

राठौर ने कहा कि उन्होंने इस महामारी से प्रभावित कृषि, बागवानी, स्वास्थ्य, पर्यटन के साथ साथ प्रदेश की अर्थव्यवस्था सुधार के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन कर सरकार को इस मंदी से उभरने के लिए बहुत ही उपयोगी सुझाव दिए थे, पर उन सुझावों पर सरकार ने कोई अमल नही किया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश में किसी की नहीं सुनते। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह की ही सुनते ही और उनके आदेशों को आंखे मूंद कर लागू करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: