बस किराया बढ़ाने के विरोध में सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

Spread with love

शिमला। प्रदेश कांग्रेस ने बस किराया बढ़ाने के विरोध में सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। 23 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस इसके विरोध में धरना प्रदर्शन करेगी।

अगर सरकार ने यह किराया वृद्धि को वापिस नहीं लिया तो कांग्रेस इसके खिलाफ आमजन के साथ किसी बड़े आंदोलन से भी पीछे नही हटेगी।

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि यह निर्णय पूरी तरह जनविरोधी है और जनहित में इसे तुरंत वापिस लिया जाना चाहिए।

शिमला के पुराने बस स्टेंड पर परिवहन निगम प्रबंध निदेशक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि जयराम सरकार ने अपने इस ढाई साल के कार्यकाल में दो बार बस किरायों में 50 प्रतिशत तक कि वृद्धि का बोझ लोगों पर डाला है।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस आपदा के समय केंद्र की सरकार हो या प्रदेश की, दोनों ही देश प्रदेश के लोगों को लूटने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्र ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल के मूल्यों में भारी कमी के बाबजूद देश मे पेट्रोल, डीज़ल के मूल्यों में बढ़ोतरी की है तो प्रदेश सरकार ने बस किरायों में वृद्धि कर लोगों को महंगाई की आग में झोंक दिया है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने न तो कर्मचारियों को ही कोई राहत दी है न ही आम लोगों को। किसानों, बागवानों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है।

राठौर ने कहा कि सरकार पूरी तरह संवेदनहीन हो गई है। इस बढ़ोतरी का सीधा असर उन आम लोगों की जेब पर पड़ेगा जो दैनिक काम काज को इन बसों में आते जाते है।

उन्होंने कहा है कि इस मूल्य बृद्वि को तुरन्त वापिस लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार पेट्रोल डीजल से हर रोज करोड़ों कमा रही है। इसके बावजूद प्रधानमंत्री केयर फंड में पैसा इकट्ठा किया जा रहा है।उन्होंने जानना चाहा है कि यह पैसा कहा खर्च किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: