शिमला। बर्फबारी से निपटने के लिए इस बार जिला शिमला प्रशासन पहले से ही तैयारियों में जुट चुका है। बता दें कि जिला प्रशासन ने शिमला के बाशिंदों के साथ बैठक कर बर्फबारी के दौरान आने वाली दिक्क़तों को लेकर सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं ताकि भारी बर्फबारी के दौरान भी जनता को किसी तरह की असुविधा से गुजरना ना पड़े।
प्रदेश के बर्फबारी वाले क्षेत्रों में जिला प्रशासन बर्फबारी पड़ने से पहले ही तैयारियों में जुट गया है। वहीं यदि प्रदेश स्तर की बात की जाए तो मुख्य सचिव ने भी स्नो बॉन्ड क्षेत्रों के उपायुक्तों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक कर दिसंबर माह में होने वाली बर्फबारी की तैयारियों को लेकर जायजा लिया तथा जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए।
शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने जानकारी दी कि बिजली विभाग, जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग तथा वन विभाग के अधिकारियों को उचित तैयारियां रखने के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्हें कहा गया है कि वह पूरी तैयारियां 15 दिसंबर तक पूरी कर लें।
वहीं अधिक बर्फबारी वाले क्षेत्रों में लोकनिर्माण विभाग को कहा गया है कि समय रहते रेता व मिट्टी सड़क के किनारे डाल कर रखें ताकि बर्फबारी होते ही फिसलन वाले क्षेत्रों में मिट्टी को डाल सकें जिससे यातायात बाधित न हो और सड़क पर चलने वालों को असुविधा न हो।
उन्होंने कहा कि इसी तरह से मौसम विभाग से भी आग्रह किया गया है कि वह समय से पहले ही बर्फबारी की सुचना प्रदान करे ताकि समय रहते मशीनरी एवं फाॅर्स डिप्लोमेंट की जा सके ताकि जिला की जनता को असुविधा न हो।