प्रबल टीएमटी हिमाचल फुटबॉल लीग: हिमाचल फुटबॉल क्लब ने जीता टूर्नामेंट

Spread with love

फाइनल में टेक्ट्रो स्वाड्स को 2-0 से किया पराजित

ऊना। हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा करवाई गई प्रबल टीएमटी हिमाचल फुटबॉल आई लीग का फाइनल मुकाबला हिमाचल एफसी और टेक्ट्रो स्वाड्स यूनाईटेड एफसी के मध्य खेला गया।

हिमाचल एफसी ने टेक्ट्रो स्वाड्स यूनाईटेड एफसी को 2-0 से पराजित किया। दोनों टीमें ने पहला हॉफ गोल रहित खेला जबकि मैच के पहले हॉफ के दौरान ही दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ी को येलो कॉर्ड दिखाए गए। दोनों गोल मैच के दूसरे हॉफ में हुए।

हिमाचल एफसी की ओर से पहला गोल 63वें मिनट में मोहित शर्मा ने किया। जबकि दूसरा गोल मैच के 88वें मिनट में टी सदानंदा ने किया। चार विदेशी प्लेयर्स टेक्ट्रो स्वाड्स यूनाईटेड एफसी की ओर से खेले। टू र्नामेंट के समापन अवसर प्रबल टीएमटी स्टील सरिया निर्माता कंपनी के हरजिंद्र बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए।

मैच के दूसरे हॉफ में टेक्ट्रो स्वाड्स यूनाईटेड के खिलाड़ी करीम ओमोलाजा नूरेन को रेड कार्ड दिखाने पर बाहर बैठना पड़ा।

आई लीग खेलेंगी चार टीमें

हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के मीडिया को- ऑर्डिनेटर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि इस टूर्नामेंट की टॉप चार टीमें आई लीग-टू के लिए क्वालीफाई हुई हैं।

इसमें हिमाचल एफसी, टेक्ट्रो स्वाड्स यूनाईटेड एफसी, साईं कांगड़ा एफसी और शिमला एफसी शामिल हैं। यह चारों टीमें आई लीग में खेलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: