पढ़ें प्रदेश में कोरोना पर पूरी रिपोर्ट
शिमला, 16 मई, 2020। प्रदेश में कोरोना कहर लगातार जारी है। पिछले कल कोरोना के कारण प्रदेश में तीसरी मौत दर्ज की गई। हमीरपुर जिला में एक 52 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव शख्स की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक हमीरपुर के हटली गांव का रहने वाले था। वह दिल्ली में हलवाई का काम करता था।
वहीं पिछले कल कांगड़ा में एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया। अब यहां दिल्ली से लौटा 22 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
युवक 8 मई को दिल्ली से हिमाचल लौटा था। दिल्ली से यह छात्र अपने घर फतेहपुर में गाेलवां पंचायत पहुंच कर होम क्वारंटाइन हो गया था। घर पहुंचने के बाद युवक को लगातार बुखार आ रहा था और इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग ने युवक व उसके पिता के सैंपल लिए थे।
इसमें युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
वहीं पिछले कल ऊना में भी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। यह व्यक्ति मुम्बई से मोहाली और फिर वहां से प्रदेश आया था।
इस तरह प्रदेश में कोरोना मामलों का आंकड़ा बढ़ कर 76 हो गया है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 34 हो गयी है।
प्रदेश में अभी तक 35 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, 4 लोग प्रदेश से बाहर चले गए हैं और 3 लोगों का निधन हुआ है।
वहीं अगर हम जिलावार सक्रिय मामलों की स्थिति देखें तो कांगड़ा में सबसे ज्यादा 14 मरीज, चम्बा में 6 तो बिलासपुर और हमीरपुर में 4-4 मरीज हैं।
सिरमौर और ऊना में 2-2 एवं शिमला और मंडी में 1-1 कोरोना का सक्रिय मामला है।
सोलन, लाहुल व स्पिति, किन्नौर और कुल्लू में इस समय कोई भी सक्रिय मामला नहीं है।
आज तक प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले कांगड़ा जिला से सामने आए हैं। यहाँ अभी तक 19 मामले रिपोर्ट हुए हैं। उसके बाद ऊना का नंबर आता है जहाँ से 18 मामले सामने आए हैं।
चम्बा जिला से 12, सोलन से 9 और हमीरपुर से 7 मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
सिरमौर और बिलासपुर जिले में 4-4 मामले सामने आए हैं, मंडी से 2 तो शिमला से एक मामला सामने आया है।
प्रदेश के तीन जिलों किन्नौर, लाहुल व स्पिति तथा कुल्लू जिले में आज तक एक भी मामला रिपोर्ट नहीं किया गया है।
प्रदेश में अभी तक 15557 लोगों का कोरोना के प्रति टेस्ट किया गया है। इसमें 15076 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है और 405 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है।
इसके साथ ही आज तक प्रदेश में 28196 लोगों को निगरानी में रखा गया है। इसमें 8189 लोगों ने 28 दिनों का निगरानी समय पूरा कर लिया है।
प्रदेश में इस समय 20007 लोग सक्रिय निगरानी में हैं।