शिमला। हिमाचल में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 24 नए कोरोना पॉजिटिव के मरीज सामने आए हैं।
हमीरपुर जिला से सबसे ज्यादा 15 मामले रिपोर्ट हुए हैं। वहीं जिला शिमला से 3, जिला कांगड़ा से 3, चम्बा से 2 जिला ऊना से 1 मामला सामने आया है।
जिला कांगड़ा में लम्बापट्ट में गुजरात से लौटे तीन लोग कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं।
हमीरपुर में कल सबसे ज्यादा 15 मामले सामने आए। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि कोरोना संक्रमित 8 व्यक्ति महाराष्ट्र के ठाणे से आई रेलगाड़ी में वापस लौटे थे और संस्थागत संगरोध में रखे गए थे।
दोपहर बाद सामने आए चार मामलों में से झनयारा के 49 वर्षीय व्यक्ति, धंगोटा के 45 वर्षीय व्यक्ति, तेल्ही के 50 वर्षीय व्यक्ति तथा नादौन क्षेत्र के कश्मीर गांव की 26 वर्षीय महिला को जवाहर नवोदय विद्यालय, डुंगरी में संस्थागत संगरोध किया गया था।
हमीरपुर जिला में देर शाम 7 और मामले रिपोर्ट हुए और आंकड़ा 15 पहुंच गया।
इन्हें समर्पित कोविड केयर सेंटर में भेजा जा रहा है।
चम्बा में भी कल 2 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए। उपायुक्त विवेक भाटिया ने बताया कि यहाँ कल 88 सैंपल टेस्ट किये गए। इनमें 86 नेगेटिव तो 2 पॉजिटिव पाए गए।
दोनों पॉजिटिव यंग लड़के हैं जो सहारनपुर से वापिस लौटे थे और संस्थागत अवरोध में थे। दोनों मरीज असिमटोमैटिक बताए गए हैं।
जिला शिमला में कल 3 नए मामले सामने आए हैं।
इनमें से एक व्यक्ति पुणे से वापिस लौटा था और चिढ़गांव में संस्थागत क्वारंटाइन था। वहीं दो लोग मुम्बई से वापिस आये थे और वह देहा में संस्थागत अवरोध में रखे गए थे।
जिला ऊना में कल एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया जो 19 मई को दिल्ली से वापिस आया था।
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 247 हो गयी है।
वहीं सक्रिय मामले भी बढ़ कर 175 हो गए हैं। अभी तक 63 लोग कोरोना को मात दे कर स्वस्थ हो गए हैं। प्रदेश से 4 लोग बाहर चले गए हैं और 5 लोगों का इस बीमारी के कारण निधन हुआ है।
प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले हमीरपुर से सामने आए हैं। यहाँ कुल 78 कोरोना पॉजिटिव मामले रिपोर्ट हुए हैं जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 71 है। यहाँ 6 लोग ठीक हुए हैं और एक की मौत हुई है।
वहीं दूसरे नंबर पर कांगड़ा जिला है जहाँ कुल मामले 62 और सक्रिय केस 45 हैं। जिला में 16 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं जबकि 1 मरीज का निधन हुआ है।
ऊना जिला में अभी तक 31 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 17 लोग ठीक हो चुके हैं और 14 सक्रिय मामले हैं।
चम्बा जिला में 20 मामले रिपोर्ट हुए हैं। 9 सक्रिय मामले हैं जबकि 11 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
सोलन जिला में भी अभी तक 20 मामले पाए गए हैं। सक्रिय मामले 11 हैं। 5 लोग ठीक हो चुके हैं और 4 प्रदेश से बाहर शिफ्ट हो चुके हैं।
जिला बिलासपुर में आज तक 11 कोरोना पॉजिटिव के मामले रिपोर्ट हुए हैं । यहाँ 7 सक्रिय मामले हैं और 4 लोग बीमारी को अलविदा कह चुके हैं।
मंडी जिला में भी 11 मामले ही रिपोर्ट हुए हैं। 8 सक्रिय मामले हैं, 1 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुका है जबकि प्रदेश में सबसे ज्यादा 2 लोग इस बीमारी दे दम तोड़ चुके हैं।
शिमला जिला में आज तक 9 मामले रिपोर्ट हुए हैं। 7 सक्रिय मामले हैं, 1 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुका है जबकि 1 व्यक्ति ने इस बीमारी से अपनी जान गंवाई है।
जिला सिरमौर में 4 केस सामने आए, 2 सक्रिय मामले हैं और 2 लोग स्वस्थ हो गए हैं।
जिला कुल्लू में अभी तक 1 ही मामला सामने आया है और अभी उपचाराधीन है।
जिला किन्नौर से आज तक एक भी केस रिपोर्ट नहीं हुआ है।
प्रदेश में अभी तक 38265 लोगों को निगरानी में रखा गया है जिसमें 12843 लोगों ने 28 दिनों की निगरानी समय अवधि पूरी कर ली है।
इस समय हिमाचल में 25422 लोग सक्रिय निगरानी में हैं।
प्रदेश में आज तक 29379 लोगों का कोरोना के प्रति टेस्ट किया गया है। इसमें 28989 लोग नेगेटिव पाए गए हैं।
247 लोग पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं जबकि खबर लिखे जाने तक 143 की रिपोर्ट आना बाकी है।