प्रदेश पुलिस ने किया सराहनीय कार्य, 5 साल से लापता व्यक्ति को उसके घरवालों से मिलाया

Spread with love

शिमला। 2 अगस्त को जिला चम्बा के पांगी थाना के अंतगर्त पुलिस को एक अनजान आदमी पांगी में घूमता मिला जो अपनी पहचान बता पाने में असमर्थ था तथा यह भी नहीं बता पा रहा था कि वह पांगी कैसे पहुंचा।

केवल यह पता चल पाया कि वह आदमी मूल रूप से गुजरात का रहने वाला है। उसे पांगी पुलिस ने अपनी सुरक्षा में लेकर उसका चेकअप करवाया और उससे उसके घर का पता जानने की कोशिश की, तो पता चला कि वह गुजरात के जिला दाहोद, थाना कटवाडा के इलाके का रहने वाला है।

उक्त आदमी मानसिक रूप से पीड़ित प्रतीत हो रहा था जिस कारण इसे जांच हेतू पांगी से चंबा लाया गया तथा चंबा मेडिकल कालेज में इसका चिकित्सा परिक्षण करवाया जिसमें वह ठीक पाया गया।

स्थानीय पुलिस ने थाना कटवाडा, गुजरात से सम्पर्क करके उसके घरवालों की तलाश की तो पता चला कि उक्त आदमी का नाम शंकर भाई पुत्र छमल भाई पता गांव लचेली डाकघर कटवाडा थाना भिटोली जिला दाहोद है जो पिछले 5 साल से अपने घर से गायब था।

चम्बा पुलिस द्वारा उसके घर वालों को सूचित किया गया। आज उस आदमी के घरवालों के चुवाड़ी पहुंचने पर उसे सकुशल उनके हवाले किया गया। उसके घरवालों ने इस नेक कार्य के लिये जिला पुलिस चंबा का धन्यवाद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: