हमीरपुर। बीजेपी की पंचायती चुनावों में उजागर हुई बौखलाहट बता रही है कि बीजेपी के दिन अब गिनती के बचे हैं। यह बात प्रदेश पंचायती राज चुनाव प्रभारी एवं सुजानपुर के विधायक राजेन्द्र राणा ने यहां जारी प्रेस बयान में कही है।
राणा ने कहा कि पंचायती राज चुनावों में बीजेपी ने जिस तरह धनबल ,छल , सत्ताबल के दम पर हर घटिया हथकंडा अपना कर जनादेश हथियाने का प्रयास किया है उससे स्पष्ट है कि बीजेपी की सरकार अब प्रदेश से जाने वाली है व कांग्रेस की सरकार आने बाली है।
प्रदेश भर से मिली जानकारी बता रही है कि प्रदेश में कई स्थानों पर सरकारी सिस्टम व मशीनरी का मिसयूज करके बीजेपी ने जनादेश को गुंडई अंदाज में हथियाने की मंशा से चुनावी सिस्टम व प्रशासन पर लगातार बनाया गया दबाव।
कई स्थानों पर मतों की गिनती में हेरा फेरी का प्रयास किया गया तो कई जगह पोलिंग पार्टियों व प्रशासन पर नतीजों को प्रभावित करने के लिये भारी दबाब बनाया गया तो कइयों का नाम वोटर लिस्ट से कटवा कर उन्हें चुनाव से ही बाहर करने की हरकत की है।
कई स्थानों पर मतों के बंडल अन्य वार्ड के मतों में दिखा कर जीते उम्मीदवारों को हराने के प्रयास किये गए। राणा ने कहा कि जनता ने साफ तौर पर जाना है कि सत्ता की हवस में बौखलाई बीजेपी सत्ता के लिए किसी भी निचले स्तर पर जा सकती है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी में अब न कोई सिद्धान्त बचा है न कोई संविधान बचा है।