पैट्रोल व डीजल के लगातार बढ़ते मूल्यों के विरोध में कांग्रेस ने जिला मुख्यालयों पर किया प्रदर्शन

Spread with love

शिमला, 29 जून, 2020। आज पूरे प्रदेश में जिला कांग्रेस कमेटियों ने पैट्रोल व डीजल के लगातार बढ़ते मूल्यों के विरोध में जिला मुख्यालयों पर प्रर्दशन किये तथा भारत के राष्ट्रपति को जिलाधीश के माध्यम से ज्ञापन सौंपे गये।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि जबसे केन्द्र में भाजपा सत्ता में आई है, उस समय से पैट्रोल व डीजल के दामों में लगातार मूल्य वृद्वि हो रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में भी गिरावट दर्ज की गई है, परन्तु भारत में मोदी सरकार देश के नागरिकों की जेबों पर डाका डालते हुये पैट्रोल व डीजल के दामों में वृद्वि कर रही है। इस कारण मंहगाई में इजाफा हो रहा है और आम आदमी का जीवन यापन दुभर हो गया है।

कांग्रेस पार्टी ने इस ज्ञापन के माध्य से मांग की है कि सरकार पैट्रोल व डीजल के बढ़े हुये मूल्यों पर तत्तकाल रोक लगाये। इससे पहले भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश स्तर पर धरना प्रर्दशन करके इसी सन्दर्भ में राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर पैट्रोलियम पदार्थो के मूल्य वृद्वि व बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: