लाहौल स्पीति। लाहौल घाटी के रलिंग गाँव के किसान सुनील कुमार पेशे से किसान हैं। वैसे वह ग्रेजुएट हैं ।
जैविक खेती के जरिए कुछ नए प्रयोगों की बदौलत सुनील कुमार ने 17.2 किलो की एक गोभी को तैयार किया है ।
उनके प्रयोगों से 17 किलो की एक गोभी की खबर ने देश के कृषि विश्वविद्यालय और कृषि अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया है।
उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने शुरुआत से ही जैविक खेती पर ध्यान दिया है ।
अमूमन गोभी का फूल दो तीन किलो का होता है, लेकिन उन्होंने इस साल 17.2 किलो की गोभी उगाकर एक कीर्तिमान न स्थापित किया है।
साथ ही यह प्रदेशभर में 17.2 किलो की यह गोभी चर्चा का विषय बन गयी है।