पिछले कल प्रदेश में सामने आए 95 नए कोरोना के मामले तो 28 ने दी कोरोना को मात, पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट

Spread with love

शिमला। प्रदेश में कोरोना की स्थिति अब भयावह रूप लेने लग गयी है। प्रदेश में रोज ही अब 100 या इससे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

हम अगर पिछले कल की बात करें तो हिमाचल में 95 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले दर्ज किए गए। वहीं 28 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए।

जिला सोलन में स्थिति सबसे ज्यादा चिंताजनक बनी हुई है। कल फिर यहां एक साथ 35 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

इसके अलावा शिमला जिला में 1, जिला सिरमौर में 25, जिला कांगड़ा में 4, जिला चम्बा में 7, जिला हमीरपुर में 2, जिला में मंडी में 15 और जिला ऊना में 6 केस सामने आये हैं।
बद्दी में एसपी ऑफिस और थाने को सील किया गया है। यहां पर एक आरोपी और पुलिस कर्मी पॉजिटिव पाया गया है।

सिरमौर में आये मामलों में गोबिंदगढ़ मोहल्ले में 15 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आये हैं। इन मामलों में 4 पुरुष, जिनकी उम्र 14 से 65 वर्ष के बीच है तथा 11 महिलाएं हैं, जिनकी उम्र 11 से 68 वर्ष के बीच है।

वहीं शिमला में पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड का अधीक्षक कोरोना पॉजिटिव आया है। यह मंडी के भाजपा नेता के संपर्क में आये लोगों के कांटेक्ट में आये थे।

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 2049 हो गयी है। वहीं सक्रिय मामले अब 538 हो गए हैं।

अभी तक 1173 लोग कोरोना को मात दे कर स्वस्थ हो गए हैं। प्रदेश से 15 लोग बाहर चले गए हैं और 12 लोगों का इस बीमारी के कारण निधन हुआ है।

प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले सोलन से सामने आए हैं। यहाँ कुल 507 कोरोना पॉजिटिव मामले रिपोर्ट हुए हैं जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 325 है। यहाँ 176 लोग ठीक हुए हैं और 6 लोग प्रदेश से बाहर चले गए हैं।

वहीं दूसरे नंबर पर अब कांगड़ा जिला है जहाँ कुल मामले 389 और सक्रिय केस 79 हैं। जिला में 305 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं और तीन की मौत हुई है जबकि 6 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।

ऊना जिला में अभी तक 178 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 130 लोग ठीक हो चुके हैं और 48 सक्रिय मामले हैं।

हमीरपुर जिला में भी अभी तक 293 मामले पाए गए हैं। यहाँ सक्रिय मामले 17 हैं। 273 लोग ठीक हो चुके हैं और 3 लोग इस बीमारी की भेंट चढ़ चुके हैं।

चम्बा जिला में 93 मामले रिपोर्ट हुए हैं। 24 सक्रिय मामले हैं जबकि 68 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। यहाँ एक कोरोना पॉजिटिव की मौत अन्य कारण से हुई है।

जिला बिलासपुर में आज तक 68 कोरोना पॉजिटिव के मामले रिपोर्ट हुए हैं । यहाँ 17 सक्रिय मामले हैं और 51 लोग बीमारी को अलविदा कह चुके हैं।

मंडी जिला में भी 101 मामले ही रिपोर्ट हुए हैं। 60 सक्रिय मामले हैं, 38 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि 3 लोग इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं।

शिमला जिला में आज तक 125 मामले रिपोर्ट हुए हैं। 67 सक्रिय मामले हैं, 55 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि 2 व्यक्तियों ने इस बीमारी से अपनी जान गंवाई है। यहाँ भी एक कोरोना पीड़ित व्यक्ति की मौत अन्य कारण से हुई है।

जिला सिरमौर में 226 केस सामने आए हैं। 179 सक्रिय मामले हैं। 7 लोग प्रदेश से बाहर चले गए हैं और 40 लोग स्वस्थ हो गए हैं। एक व्यक्ति की मौत हो गयी है।

वहीं जिला कुल्लू में अभी तक 24 मामले सामने आए हैं। 9 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 15 अभी उपचाराधीन हैं।

जिला किन्नौर से 41 मामले सामने आए हैं। 17 सक्रिय मामले हैं जबकि 24 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।

जिला लाहौल व स्पिति से 4 केस रिपोर्ट हुए हैं। वहाँ कोई सक्रिय मामला नहीं है और चारों लोग स्वस्थ हो गए हैं।

प्रदेश में आज तक 130253 लोगों का कोरोना के प्रति टेस्ट किया गया है। इसमें 127436 लोग नेगेटिव पाए गए हैं।

2049 लोग पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं । 848 सक्रिय मामले हैं, 15 लोग प्रदेश से बाहर चले गए है और 12 लोगों की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: