ऊना। गर्मियों व सर्दियों में हरे चारे की काफी कमी रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला पशुपालन विभाग द्वारा कार्यालय परिसर में हरे चारे के पेड़-पौधों की प्रदर्शनी प्लाट एवं नर्सरी का निर्माण किया गया है।
यह जानकारी देते हुए उपनिदेशक, पशु पालन विभाग ऊना डॉ. जय सिंह सेन ने बताया कि इस प्लाट में ऐसे पौधे व जड़ें उगाई गई हैं जिनसे पशुओं को वर्ष भर हरा चारा प्राप्त हो सकता है।
इनमें मुख्य रूप से हीरामनी ग्रास, गिनी ग्रास, मोरिंगा, जिनजिवा ग्रास शामिल हैं जिनसे पशुओं को भरपेट चारा मिलता है।
उन्होंने बताया कि जिला के पशु पालक इस प्रदर्शनी नर्सरी का भ्रमण कर इसके निर्माण से संबंधित विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं।