शिमला। नाबार्ड ने 15 जुलाई को अपना 39वां स्थापना दिवस मनाया। मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची ने मुख्य अतिथि के रूप में डिजिटल रूप से कृषि क्षेत्र और गैर कृषि क्षेत्र की परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
उन्होंने “संस्मरण- नाबार्ड में हिमाचल प्रदेश 2019-20” और “नाबार्ड की कृषि क्षेत्र में विकासात्मक पहलें” पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया।
मुख्य सचिव ने नाबार्ड के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें, पुल, सिंचाई, पेयजल आपूर्ति योजना आदि बुनियादी ढाँचे के विकास में नाबार्ड की भूमिका की प्रशंसा की।
उन्होंने राज्य में एसएचजी के डिजिटिकरण और किसान उत्पादक संगठनों के संवर्धन के अतिरिक्त विविध विकासात्मक पहलों के संबंध में नाबार्ड की भूमिका की सराहना की।
उन्होंने खासतौर पर राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में और गहराई एवं विस्तृत रूप से वित्तीय साक्षरता पर काम करने पर बल दिया। उन्होंने कार्यान्वित विकासात्मक परियोजनाओं के आउटकम और आउटपुट के महत्व पर भी बल दिया।