हमीरपुर। कोरोना संक्रमण का पाॅजीटिव मामला सामने आने के बाद नादौन की ग्राम पंचायत हरेटा के वार्ड नंबर 4 गांव भालु में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, जबकि ग्राम पंचायत भोरंज के वार्ड नंबर 6 गांव भोरंज बुहला और ग्राम पंचायत भानवीं के वार्ड नंबर 4 गांव भरमोटी को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में अलग अलग आदेश जारी कर दिए हैं।
पहले आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत हरेटा के वार्ड नंबर 4 गांव भालु में छोटा भालु से अपर हरेटा घाली लिंक रोड के दाईं ओर बड़ा भालु एवं छोटा भालु के बीच नाले तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद अब इस क्षेत्र में आगामी आदेशों तक कर्फ्यू में कोई ढील नहीं मिलेगी। इस क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति पैदल या वाहन से आवाजाही नहीं कर सकेगा।
सरकारी व अन्य आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों एवं वाहनों को इसमें छूट रहेगी। क्षेत्रवासियों को दूध, फल-सब्जी, राशन, दवाईयां, गैस सिलेंडर व अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन द्वारा घर-द्वार पर ही की जाएगी।
जिलाधीश की ओर से जारी दूसरे आदेश अनुसार ग्राम पंचायत भोरंज के वार्ड नंबर 6 गांव भोरंज बुहला और ग्राम पंचायत भानवीं के वार्ड नंबर 4 गांव भरमोटी में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां हटा दी गई हैं। इन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है।
संक्रमण के संभावित मामलों का पता लगाने के लिए इन क्षेत्रों में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान भी चलाया गया, लेकिन इस अभियान के दौरान भी कोई भी पॉजीटिव मामला सामने नहीं आया।
जिलाधीश ने बताया कि स्थिति की पूर्ण समीक्षा के बाद इन सभी गांवों में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। अब इन क्षेत्रों में रोजाना कर्फ्यू में ढील दी जाएगी।