नाई, सैलून, ब्यूटी पार्लर के दुकानदारों को दिया गया प्रशिक्षण

Spread with love

शिमला, 2 जून, 2020। उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी नीरज चांदला व शिमला ग्रामीण नीरज गुप्ता द्वारा आज कालीबाड़ी हाॅल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नाई, सैलून, ब्यूटी पार्लर के दुकानदारों को प्रशिक्षण दिया गया।

उन्होंने कहा कि इस संकटकाल में लोगों को कोविड-19 महामारी से आर्थिकी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इस स्थिति से उभरने के लिए सरकार ने इन व्यवसायों को पुनः शुरू करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशों के आधार पर अभी कटिंग का ही कार्य किया जाना है और आप को इस कार्य को करते समय फेस शील्ड, फेस मास्क, सिर ढकने की टाॅपी तथा सैनेटाइज कुर्सी और डिस्पोजेबल एप्रेन का इस्तेमाल करना सुनिश्चित करना है।

उन्होंने बताया कि एक रजिस्टर लगाना भी अनिवार्य होगा, जिसमें ग्राहक का पता व मोबाईल नम्बर भी सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा।

उन्होंने कहा कि दुकानदारों को अपनी दुकान के सामने प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र तथा दुकान का रजिस्ट्रेशन नम्बर जस्पान करना आवश्यक होगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई ग्राहक आपको खांसी तथा कोरोना संक्रमण से संलिप्त लगता है तो आप प्रशासन द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाईन नम्बर 1077 पर तुरन्त सूचित करें।

इस अवसर पर डाॅ चेतन चैहान द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी गई।

इस दौरान प्रशिक्षण प्रदान करने वाले 95 लोगों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र भी दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: