हमीरपुर। वीरवार को टौणी देवी में जय माता टौणी देवी यूथ क्लब द्वारा आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
उन्होंने युवाओं को आगे आने, खेल से जुड़ने व क्षेत्र और देश को तरक्की की राहों पर ले जाने के लिए आह्वान किया।
बता दें कि उक्त प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पिंक पैंथर्स व जय माता टौणी देवी टीम के साथ हुआ। वहीं फाइनल मुकाबला पिंक पैंथर्स टीम ने जीता। इसी दौरान विधायक राजेंद्र राणा ने विजेता व उपविजेता टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।