नगरोटा में लोक निर्माण व जल शक्ति विभाग द्वारा की जा रही 515 करोड़ रुपये की योजनाएं कार्यान्वित: मुख्यमंत्री

Spread with love

शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 के कारण पिछले नौ माह के दौरान देश की आर्थिक स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ा है, परन्तु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस आपात स्थिति का दक्षता से प्रबन्धन किया और देश की सुरक्षा सुनिश्चित की है।

उन्होंने कहा कि पर्यटन हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी का मुख्य साधन है और कोरोना के कारण इस क्षेत्र पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। हमें वर्तमान स्थिति से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि इस बीमारी से बचने के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना चाहिए।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने नगरोटा बगवां में नगर परिषद के गांधी मैदान में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए यह बात कही।

जय राम ठाकुर ने नगरोटा बगवां में आयोजित इस जनसभा के दौरान परस्पर दूरी के नियम की अनुपालना और फेस मास्क का उपयोग करने के लिए लोगों की सराहना की।

उन्होंने लोगों से कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री के दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया क्योंकि सम्पूर्ण विश्व में इस महामारी की दवा अभी उपलब्ध नहीं है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष ने कोरोना की विकट परिस्थतियों के दौरान भी तुच्छ राजनीति करने से गुरेज नहीं किया। प्रदेश सरकार ने लाॅकडाउन के दौरान दिन-रात कड़ी मेहनत की और 2.5 लाख हिमाचलवासियों को उनके घर वापिस लाया गया। घर भेजने से पूर्व उनकी स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की गई। इसके विपरीत विपक्ष सरकार की आलोचना करने में लगा रहा, जबकि लोगों की जरूरत के समय में उन्हें कुछ सकारात्मक कार्य करना चाहिए था।

जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है इसलिए लोगों को पूर्ण सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने लोगों से सार्वजनिक स्थानों और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान सतर्कता के साथ रहने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा सत्ता ग्रहण करने के बाद राज्य में कार्य संस्कृति में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कार्य करने में विश्वास रखती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रदेश सरकार दो वर्ष बाद विधानसभा चुनाव के दौरान पुनः सत्ता में आएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में भारत विश्व में एक बड़े और सशक्त राष्ट्र के रूप में उभरा है। उनके मार्गदर्शन में देश में गरीबों को राहत प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।

इस अवसर पर उन्होंने राज्य में लोगों के कल्याण के लिए आरम्भ की गई विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व के कारण ही बिहार में एनडीए सरकार सत्ता में आई है।

जय राम ठाकुर ने कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के तहत 365 करोड़ रुपये और जल शक्ति विभाग के तहत 150 करोड़ रुपये लागत की योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं।

उन्होंने आर्किटेक्चर काॅलेज नगरोटा बगवां के लिए 5.5 करोड़ रुपये और राजकीय महाविद्यालय बड़ोह के लिए दो करोड़ रुपये की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हटवास में फ्रूट केनिंग यूनिट का आवश्यकतानुसार निर्माण तथा नगरोटा बगवां में सामुदायिक केन्द्र का पुनर्निमाण प्रस्तावों के अध्ययन के पश्चात शहरी क्षेत्र के लोगों की जरूरत के अनुसार किया जाएगा।

उन्होंने राजकीय उच्च विद्यालय जलोट को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्तरोन्नत करने तथा पशु औषधालय स्यूंड को अस्पताल में स्तरोन्नत करने और ठारू में पटवार वृत्त खोलने की घोषणा भी की। उन्होंने बड़ोह में बीडीओ कार्यालय खोलने तथा संयुक्त कार्यालय भवन का निर्माण करने के प्रस्ताव पर सहानुभूनिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

इससे पूर्व, जय राम ठाकुर ने नगरोटा बगवां में नगर परिषद के गांधी मैदान में नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के लोगों को 213 करोड़ रुपये की 14 विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित की और विभिन्न विभागों की 25 अन्य योजनाओं की आधारशिलाएं रखीं।

उन्होंने राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग काॅलेज मस्सल में 4 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत वाले संयुक्त कार्यालय भवन, 6 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत वाले प्रशासनिक खण्ड और 7 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत वाले प्रशिक्षु छात्रावास, 478 करोड़ रुपये की लागत से राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग काॅलेज मस्सल को उठाऊ पेयजल योजना, 1 करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समलोटी में नए खण्ड, 5 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन सेराथाना, जंदड़ाह, ऐरला, करडियाना सड़क से सम्पर्क मार्ग, 1 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत वाले होंसती खड्ड पर 30 मीटर लम्बे स्पेन बाॅक्स गर्डर पुल, 2 करोड़ रुपये की लागत वाले ओझ खड्ड पर गुजरेहड़ा सड़क से डुकर सड़क पर 30 मीटर लम्बे स्पेन बाॅक्स गर्डर पुल, 200 करोड़ रुपये की लागत वाले सम्पर्क मार्ग से फालु गांव में जोगल खड्ड पर 62 मीटर लम्बे स्पेन बो स्ट्रींग पैदल पुल, 2 करोड़ रुपये की लागत वाले सिंह नालों से मस्सल परमार बस्ती सड़क पर 30 मीटर लम्बे स्पेन पुल और 4 करोड़ 78 लाख 25 हजार रुपये की लागत वाली राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग काॅलेज मस्सल को उठाऊ पेयजल योजना का लोकार्पण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: