शिमला, 20 मई, 2020। प्रदेश के आईजीएमसी अस्पताल को डा हेडगेवार स्मारक समिति शिमला की ओर से ऑटो थर्मल स्कैनिंग मशीन भेंट की गई।
आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह किस्मत कुमार ने समिति के सचिव मनोज कपूर की उपस्थिति में यह मशीन अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा जनक राज को सौंपी।
किस्मत कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता प्रदेशभर में लोगों को कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाने के लिए जागरूकता अभियान और विभिन्न सेवा कार्य चलाए हुए हैं।
उसी क्रम में संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा संचालित डा हेडगेवार स्मारक समिति ने समाज के सहयोग से आज आईजीएमसी को फेस रिकाॅगनाईजेशन एक्सेस कंट्रोल टर्मिनल भेंट की है।
इस मशीन का उपयोग कर अस्पताल प्रबंधन फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए मरीजों और उनके तीमारदारों की थर्मल स्कैनिंग कर सकता है।
यह मशीन चंद सेकेंड में व्यक्ति में बुखार के लक्षण को पहचान सकती है। मशीन से मिली जानकारी की बदौतल अस्पताल का स्टाफ बुखार वाले व्यक्ति को अन्य व्यक्ति से अलग कर बेहतर इलाज कर सकता है।
साथ ही मशीन की जानकारी को केस हिस्ट्री के तौर पर कम्प्यूटर में भी सुरक्षित रखा जा सकता है। इससे अस्पताल आने वाले लोगों की जल्दी से स्क्रीनिंग की जा सकेगी।
इससे न केवल मरीजों को काफी देर तक कतार में लगना पडे़गा बल्कि कोविड़-19 के संक्रमण से भी अस्पताल स्टाफ को बचाया जा सकेगा।
किस्मत कुमार ने कहा कि संभवतः आईजीएमसी प्रदेश का पहला अस्पताल है जहां इस तरह की मशीन का उपयोग होगा। यदि यह प्रयोग सफल रहता है तो डा हेडगेवार स्मारक समिति प्रदेश के अन्य अस्पतालों को भी ऐसी मशीनें भेंट करेगी।
आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा जनक राज ने कहा कि यह मशीन अस्पताल आने वाले मरीजों और कर्मचारियों की स्कैनिंग के लिए बहुत उपयोगी है।