शिमला। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुन्गा के अभिनव गुलेरिया ने दस जमा दो की परीक्षा में 452 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि अंजना 449 और दीक्षा 421 अंक प्राप्त करके क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही।
स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ अनिता पठानिया ने कहा कि जुन्गा स्कूल में विज्ञान और वाणिज्य समूह का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा जबकि कला संकाय का परीक्षा परिणाम 92 प्रतिशत रहा।
वाणिज्य समूह में अभिनव गुलेरिया ने 452 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया जबकि दीक्षा ने 421 अंक और दीपिका ने 404 अंक प्राप्त कर क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार विज्ञान समूह में संजना ने 449 अंक, गुंजन ने 355 अंक तथा आकृति ने 327 अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कला संकाय में पीयूष ने 419, ईशा ने 417 तथा ज्योति ने 385 अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्कूल की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमारी ने बताया कि दस जमा दो की कक्षा में 47 बच्चों में से 39 बच्चों ने प्रथम डिवीजन में परीक्षा उत्तीर्ण की है।
प्रधानाचार्य और अन्य स्टाफ द्वारा इस उपलब्धि के लिए बच्चों को बधाई दी गई।