जिला में कोरोना से 2 और जीते जंग, गृह संगरोध में भेजा

Spread with love

हमीरपुर 27 जून, 2020। हमीरपुर जिला में आज दो और लोगों को कोरोना से जंग जीतने के उपरांत घर भेजा गया तथा इन्हें अब निश्चित अवधि तक गृह संगरोध में रहना होगा। इस प्रकार आज जिला में 6 लोग कोरोना से जंग जीतने के बाद घर भेजे गए।

इनमें कोविड-19 डीसीसीसी एनआईटी हमीरपुर के चार मरीज तथा आरसीएच भोटा के 2 मरीज शामिल हैं। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने स्वस्थ हुए लोगों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है और इनकी बेहतर देखभाल के लिए कोरोना योद्धाओं का आभार भी जताया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना सोनी ने बताया कि आज कोविड-19 डीसीसीसी एनआईटी हमीरपुर से दो और मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिलने के बाद घर भेज दिया गया।

इनमें नादौन क्षेत्र के जमनोटी का 31 वर्षीय पुरूष जो दिल्ली से आया था तथा इसे 9 जून को दाखिल किया गया था। इसी प्रकार लाहड़ डुग्घा क्षेत्र की एक 32 वर्षीय महिला जो गुडग़ांव से आई थी तथा 9 जून से दाखिल थी।

उन्होंने बताया कि आज कोविड-19 डीसीसीसी एनआईटी हमीरपुर से चार तथा आरसीएच भोटा से दो मरीज स्वस्थ होने के बाद घर भेजे गए। उन्होंने बताया कि जिला में अब कोरोना संक्रमित मामले कुल 228 हैं जिनमें से 120 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं तथा एक की मृत्यु हो गई थी।

इस प्रकार जिला में अब 107 सक्रिय मामले हैं जिनमें से भोटा में 7 तथा डीसीसी हमीरपुर में 98 मरीज उपचाराधीन हैं। दो मरीजों को मेडीकल कॉलेज नेर चौक (मंडी) रेफर किया गया है।

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने इन सभी मरीजों के स्वस्थ होने पर खुशी जताई। सीएमओ डा अर्चना सोनी ने अपने स्टाफ व नोडल अधिकारी डा ललित कालिया, अभिषेक मोदगिल सहित पूरी टीम की ओर से सभी स्वस्थ होकर घर जाने वाले लोगों को शुभ कामनाएं दीं तथा अपील की कि समाज से कोविड-19 महामारी को मिटाने के लिए वे एक कड़ी के रूप में काम करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: