शिमला। जनेडघाट- डूब्लु -गौड़ा-यशवंतनगर मार्ग पर लखोटी के समीप करीब चार माह पहले केवल 8 मीटर क्षतिग्रस्त हुई सड़क आज तक नहीं बन पाई है जिससे विशेषकर टमाटर के सीजन में किसानों को अपने उत्पाद मंडियों तक पहुंचाने में बहुत परेशानी पेश आ रही हैे।
लखोटी गांव के महेश इंद्र ठाकुर, नोवा गांव के सुरेन्द्र ठाकुर, विश्वानंद ठाकुर सहित अनेक किसानों ने लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि मात्र 5 मीटर सड़क टूटने के कारण वाहनों की पिछले 4 महीने से आवाजाही बंद होने से किसानों को टमाटर, फ्रांसबीन, शिमला मिर्च इत्यादि उत्पादों को अब वाया चायल से सोलन पहुंचाना पड़ रहा है जिससे करीब तीस किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी होने से किसानों को गाड़ियों का भाड़ा भी ज्यादा अदा करना पड़ रहा है।
किसानों को आरोप है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा गत दस दिनों से डंगे का कार्य आरंभ किया गया जोकि धीमी गति से चल रहा है। यही नहीं इस रोड पर सोलन से आने वाली सभी बसें भी बंद हो गई हैं जिससे विशेषकर बीमार लोगों को सोलन से दवाई व अन्य सामान लाने में बहुत दिक्कत हो रही है।