शिमला। प्रदेश की राजधानी से लगभग 14 किलोमीटर दूर रविवार रात को घनाहट्टी के पास चैयली के पास एक निजी कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान शिमला के एक होटल के मालिक के तौर पर हुई है जिनकी उम्र 34 वर्ष बताई जा रही है।
हादसा रविवार रात का बताया जा रहा है। पुलिस को आज सुबह इस हादसे की जानकारी मिली।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।