गोविंद सिंह ठाकुर का कांग्रेस पर हमला, कांग्रेस की नीतियाँ एवं मुकेश अग्निहोत्री के ब्यान विकास विरोधी

Spread with love

शिमला। जयराम सरकार के ऑनलाइन कार्यक्रमों को नौटंकी कहने पर वन मन्त्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी एवं मुकेश अग्निहोत्री को विकास एवं जनविरोधी करार दिया है।

गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस कठीन दौर में जहाँ दुनिया भर की सरकारें वैकल्पिक व्यवस्थाओं को तलाश कर विकास की गति को आगे बढाने का प्रयास कर रही है, वहीं प्रदेश की कांग्रेस पार्टी एवं इसके नेता अपने केंकड़ा स्वभाव को छोड़ने नाम तक नहीं ले रहे जो बेहद हास्यास्पद है।

वन मन्त्री ने कहा कि दुनिया भर में कोरोना की वहज से विकास की रफ़्तार थम सी गई है तथा अर्थशास्त्री एवं सरकारें इस संकट में अवसर तलाश करने का प्रयास कर रहे हैं जबकि प्रदेश में कांग्रेस के नेता आँखें बन्द कर राजनैतिक बयानबाजी कर रही है।

सरकार द्वारा किए जा रहे ऑनलाइन कार्यक्रम प्रदेश में विकास की गति को नई उर्जा प्रदान कर रहे हैं।

गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार ने इस विकट दौर में वर्तमान वित वर्ष के बजट के अतिरिक्त वर्षों से पड़े अव्यय बजट को विकास कार्यों में खर्च करने का लक्ष्य रखा है ताकि प्रदेश के लोगों रोजगार उपलब्ध हो सके तथा विकास कार्य निर्वाध चलते रहे।

ठाकुर ने कहा कि विगत कांग्रेस सरकार के फटे लगाने की परम्परा को वर्तमान जयराम ठाकुर की सरकार के ऑनलाइन शिलान्यासों से जोड़ना बेहद हास्यस्पद है।

कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में राजनैतिक प्रेरणा से एक जगह जाकर बिना किसी बजट के फटे गाड़े थे जबकि वर्तमान विकासोन्मुख सरकार में कोरोना संक्रमण से बचते हुए विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाते हुए एक वैकल्पिक व्यवस्था को अपनाकर ऑनलाइन माध्यम से शिलान्यास किए जा रहे हैं जिनमें जमीन – आसमान का अन्तर है।

वन मन्त्री ने मुकेश अग्निहोत्री के उस ब्यान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की जिसमें उन्होंने वन महोत्सव में मुख्यमन्त्री द्वारा एक पौधा लगाने पर विभाग द्वारा 45 लाख रुपए खर्च करने की बात कही।

गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि यह देश के इतिहास में पहली बार हुआ है जब एक ही स्थान से 41 अलग- अलग स्थानों पर विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रदेश में 50 हजार पौधे रोप गए।

जहाँ तक इसके व्यय की बात है तो इस आयोजन पर आज तक के सभी राज्य स्तरीय वन महोत्सवों से कम खर्च मात्र 3.80 लाख हुआ है।

गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि विपक्षी दल के नेता होने के नाते मुकेश अग्निहोत्री को अपने ब्यान तथ्यों के आधार पर देने चाहिए, इस प्रकार के तथ्यहीन बयानों से प्रदेश की जनता को भ्रमित न करें।

प्रदेश वन विभाग के जीका प्रोजेक्ट का कार्य देश भर में बेहतरीन

गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस भले ही राजनैतिक बयानबाजियां करती रहे लेकिन प्रदेश की जयराम सरकार अपने जन हितैषी कार्य निरन्तर करती रहेगी।

इसी कड़ी में संपन्न हुई देश भर 71 जीका परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में हिमाचल वन विभाग की जीका परियोजना को वर्ष 2019-20 में संयुक्त वन समितियों के गठन, माइक्रो प्लान बनाने, पौधारोपण तथा कोरोना के बावजूद निर्धारित समय पर अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रदेश की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: